Advertisement
मुखिया के 16 व वार्ड पार्षद के 17 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा
कैरो/लोहरदगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में नामांकन शुरू होते ही कैरो क्षेत्र के प्रत्याशियों में उत्साह देखा जा रहा है. प्रत्येक पंचायतों से बड़ी संख्या में मुखिया उम्मीदवार मैदान में आ रहे हैं. विगत चुनाव में विजयी मुखिया भी अपने भाग्य आजमाने के लिए तैयार हैं. बड़ी संख्या में नये चेहरे भी […]
कैरो/लोहरदगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में नामांकन शुरू होते ही कैरो क्षेत्र के प्रत्याशियों में उत्साह देखा जा रहा है. प्रत्येक पंचायतों से बड़ी संख्या में मुखिया उम्मीदवार मैदान में आ रहे हैं.
विगत चुनाव में विजयी मुखिया भी अपने भाग्य आजमाने के लिए तैयार हैं. बड़ी संख्या में नये चेहरे भी उभर कर आ रहे हैं. सीटो में फेरबदल के कारण कैरो प्रखंड के प्रमुख रहे विजय एक्का इस बार मुखिया की सीट के लिए अपनी उम्मीदवारी में जुटे हैं. वे भी आम प्रत्याशियों की तरह लाइन में खड़े होकर नामांकन पत्र खरीदा.
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दिन कैरो प्रखंड में 16 मुखिया उम्मीदवारों तथा 17 वार्ड सदस्य उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा वहीं बड़ी संख्या में पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार अपने कागजात बनवाने प्रखंड कार्यालय पहुंचे. कई पंचायत समिति सदस्य को यह भी मालूम नहीं कि उन्हें नामांकन प्रपत्र कहां लेना है. पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी भी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर नामांकन प्रपत्र लेने में जुटे रहे. जब उन्हें पता चला कि उनका नामांकन प्रपत्र एसडीओ कार्यालय में मिलेगा, तब अपने समर्थकों के साथ लोहरदगा पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement