कुडू (लोहरदगा) :कुडू एवं चंदवा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित चंदवा थाना क्षेत्र के रूद कुदरत नगर में बम फटने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही थी.
बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार कुदरत नगर के सगे भाई-बहन मो रजी (सात वर्ष) व रजिबा खातून (पांच वर्ष) शौच के लिए पतरा की तरफ गये थे. इसी बीच पतरा में एक लावारिस बम फेंका हुआ था. बच्चे खिलौना समझ बम को हाथ में लिये, बम विस्फोट कर गया. बम बनाने में हरा सूतली एवं बारूद का इस्तेमाल किया गया था.
घायलों की मां ने कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बताया कि जोरदार आवाज के साथ बम फटा था. धमाका इतना जोरदार था कि पूरा गांव दहल गया था. लोग दहशत में आ गये थे, लेकिन जब पतरा में गये तो दोनों बच्चे अचेतावस्था में पढ़े थे. तत्काल दोनों को कुडू लाया गया. यहां से रांची रिम्स रेफर किया गया है.
कहां से आया बम, कोई बताने को तैयार नहीं
कुदरत नगर, बानटोली, रूद, परसाटोली समेत कई गांव ऐसे हैं जो अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र माने जाते हैं. इन गांवों से कुडू थाना की दूरी महज चार से पांच किमी है. जबकि चंदवा थाना की दूरी 24 से 25 किमी है. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में बम कहां से आया और क्यों बम को लावारिस हालत में फेंका गया.
इसके पीछे अपराधियों की क्या मंशा थी, यह जांच के बाद पता चलेगा. इस संबंध में कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है. कुडू थाना प्रभारी पतरस नाग इस संबंध में कुछ बताने को तैयार नहीं. चंदवा थाना प्रभारी से बात नहीं हो पा रही है.