– फसल के प्रभेदों की जानकारी दी गयी
लोहरदगा : जिला स्तरीय रबी फसल पर कार्यशाला का आयोजन सहकारिता भवन में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जयवन्ती भगत ने दीप जला कर कार्यशाला का उदघाटन किया. मौके पर रबी फसल पर कार्यशाला पर कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार द्वारा चर्चा की गयी.
उन्होंने कृषि योजना के बारे में जैसे बीज वितरण परती भूमि विकास योजना, श्रीविधि, एसडब्ल्यू आई गेहूं पद्धति, केंचुआ खाद निर्माण योजना के बारे में जानकारी दी. किसानों को रबी फसल के प्रभेदों का चयन कर खेती करने को कहा गया.
उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने पंचायत स्तर पर किये जाने वाले कार्यो से संबंधित मुखिया को शामिल करने की बात कही. मौके पर कृषक प्रतिनिधि लाल नवल किशोर नाथ ने जिले के तटीय क्षेत्रों में विद्युतीकरण कर सिंचाई के उत्तम साधन प्राप्त करने की कार्रवाई संबंधित जानकारी दी.
कहा कि तटीय क्षेत्रों में विद्युतीकरण का त्वरित कार्य करने के लिए विभागीय एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर किसानों के हित में सस्ती सिंचाई हेतु सहयोग की अपील की. साथ ही रबी की खेती के लिए क्रांतिकारी कदम उठाने हेतु आह्वान किया गया. जिससे किसान साल भर फसलों का उत्पादन कर अपने आयको बढ़ा सकें. जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा पशु टीकाकरण एवं पशुपालन के योजना संबंध जानकारी उपस्थिति मुखिया, उपमुखिया को दी गयी.
मौके पर जयवन्ती भगत, मनीर उरांव, कृषि वैज्ञानिक शंकर सिंह, सभी बीडीओ, सभी मुखिया सहित अन्य मौजूद थे.