भंडरा/लोहरदगा. भंडरा कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रखंडाध्यक्ष डोमना उरांव की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय में भंडरा प्रखंड को सूखा क्षेत्र घोषित करने एवं प्रखंड के विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि प्रखंड के साथ जिला एवं संपूर्ण राज्य में सुखाड़ पड़ा है बावजूद सरकार इस ओर कोई ठोस पहल नहीं कर रही है.
किसानों एवं आमजनों के सामने भुखमरी की स्थिति है. लोग पलायन कर रहे हैं. सरकार को चाहिए कि तुरंत सूखा क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाये. कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों एवं आमजन के हित के लिए राज्य को सूखा क्षेत्र घोषित करने के लिए आंदोलन प्रारंभ कर दिया है. ये आंदोलन मांग पूरी नहीं होने तक चलता रहेगा. मौके पर मोहन दूबे, नेसार अहमद, साजिद अहमद, कुणाल अभिषेक, विजय चौहान, रामकिशोर किस्सा, रामसेवक नाथ शाह, शाहजहां अंसारी, हैदर अंसारी, छेदी अंसारी, सलिल सिंह, अजित उरांव, तारा देवी, अमर साहू, बिरसा साहू आदि मौजूद थे.