– गोपी कुंवर –
– विद्युत उपभोक्ता परेशान
– बिजली विभाग सुधार के नाम पर कर रहा खानापूर्ति
– अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान
लोहरदगा : जिले में बिजली व्यवस्था बदतर हो गयी है. 24 घंटे में बमुश्किल चार से छह घंटा बिजली जिलेवासियों को मिल रही है. बिजली विभाग का काम सिर्फ उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूलना रह गया है. जब भी उपभोक्ता बिजली व्यवस्था में सुधार की बात करते हैं तो विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं के पास व्यवस्था एवं कर्मियों की कमी का रोना रोने लगते हैं.
विभाग लोगों को अनाप–शनाप बिजली बिल भेजने एवं बिल नहीं जमा करने पर लाइन काटने से परहेज नहीं कर रहा है. वर्तमान समय में उपभोक्ता विभाग की इस लापरवाही से परेशान हैं. लोग मानसिक रूप से काफी तनाव में हैं क्योंकि उनसे बिना बिजली दिये पैसे की वसूली की जा रही है.
लोग कुछ भी फरियाद लेकर बिजली विभाग के पास जाते हैं तो उन्हें आश्वासन का घूंट पिला कर वापस लौटा दिया जाता है. बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण जहां लोग परेशान हैं, वहीं जेनेरेटरों की गड़ गड़ाहट से प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है. व्यवसायियों को अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा डीजल में खर्च करना पड़ रहा है. वहीं कुटीर उद्योग बंद के कगार पर पहुंच गये हैं.