Advertisement
निरोग रहने के लिए सीखें योग
25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन लोहरदगा़ : पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, महिला समिति, युवा भारत, किसान पंचायत के तत्वावधान में आयोजित 25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया. मौके पर अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया. तत्पश्चात कार्यकारिणी सदस्य प्रतिमा देवी एवं अतिथियों ने संयुक्त रूप […]
25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन
लोहरदगा़ : पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, महिला समिति, युवा भारत, किसान पंचायत के तत्वावधान में आयोजित 25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया. मौके पर अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया.
तत्पश्चात कार्यकारिणी सदस्य प्रतिमा देवी एवं अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया. पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मधुर एवं योग शिक्षक प्रदीप पाठक ने योग, जौगिंग, सूर्य नमस्कार, विभिन्न आसन्न एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया.
इसके उपरांत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न कठिन आसनों का प्रदर्शन शीर्षासन, सर्वांगसान, हलासन, मयूरासन, चक्रासन, वृक्षासन, विभिन्न दंड का प्रदर्शन धर्मदेव लोहरा, विजय सोनी, अभय भारती, अजय दूबे, श्रवण साहू, अरविंद वर्मा आदि के द्वारा किया गया. शरतचंद्र आर्य, अर्जुन देव शर्मा, सीताराम शर्मा आदि ने निरोगी काया बनाने की सलाह दी. मौके पर विकास गुप्ता, संजय कुमार मधुर, प्रवीण भारती, विजय सोनी, धर्मदेव लोहरा, जगनंदन पौराणिक, दिलीप साहू, भोला, सुषमा सिंह, सुजीत सिंह, शिवशंकर सिंह, दिनेश प्रजापति, किरण गुप्ता, विजय जायसवाल, ब्रजकिशोर साहू, अनिल गुप्ता, श्रवण यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement