Advertisement
करमा का त्योहार मनाया गया
कुडू (लोहरदगा) : करमा त्योहार को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में खासा उत्साह नजर आ रहा है. चारों तरफ मांदर व नगाड़ों की थाप पर लोग झूम रहे हैं. पिछले तीन दिनों से आदिवासी अखाड़े में करमा त्योहार की खुशी मनायी जा रही है. गुरुवार को दोपहर तीन बजे से करम डाली लाने की प्रक्रिया […]
कुडू (लोहरदगा) : करमा त्योहार को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में खासा उत्साह नजर आ रहा है. चारों तरफ मांदर व नगाड़ों की थाप पर लोग झूम रहे हैं. पिछले तीन दिनों से आदिवासी अखाड़े में करमा त्योहार की खुशी मनायी जा रही है. गुरुवार को दोपहर तीन बजे से करम डाली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. मांदर एवं नगाड़ों के साथ पहान-पुजार घरों से निकले एवं जंगल में जाकर करम पेड़ को पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा करने के बाद काट कर घर लाये.
अखाड़ों के अलावा कई स्थानों पर करम डाल गाड़ते हुए बहनों ने भाइयों की सलामती के लिए निर्जला उपवास रखते हुए करम डाल की पूजा की. भाइयों की लंबी आयु के लिए करम डाली में रक्षा सूत्र बांधा गया. शुक्रवार को करम डाल का विसर्जन किया जायेगा. करमा को लेकर अखाड़ों को ऐतिहासिक तरीके से सजाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement