लोहरदगा : युवा क्लब हरिहरपुर सदर प्रखंड के तत्वावधान में स्व सोमा भगत तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच जय चाला कुर्से एवं फिर मिलेंगे नदी पार कुंबा टोली के बीच खेला गया. जिसमें चय चाला कुर्से 1-0 से चैंपियन बना.
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत थे. मैच से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. पारितोषित वितरण समारोह प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि खेल के माध्यम से शहीदों को नमन करने तथा उन्हें याद करने का अच्छा सुअवसर है.
इस क्षेत्र में खिलाड़ियों की कमी नहीं है. बस उसे उजागर करने की आवश्यकता है. उन्होंने खिलाड़ियों को फीफा के तहत खेलने का आग्रह किया. तभी राज्य एवं देश स्तर पर खेल कर लोहरदगा का नाम रोशन कर सकते हैं. खेल से रोजगार का भी सृजन होता है. राज्य सरकार इस पर पूरा ध्यान दे रही है. मौके पर कांग्रेसी बलजीत सिंह बेदी, आलोक साहू, कामेश्वर, फुलदेव, योगेंद्र उरांव, विनोद आदि मौजूद थे.