लोहरदगा : सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है. इस नौकरी के बाद अब एक नयी जिम्मेवारी का निवर्हन करना पड़ता है. जिसे समाज सेवा कहते हैं. उक्त बातें विभाग के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण पूरन ने कही.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता मो रिजवान उल्लाह एवं अवर प्रमंडल कुडू के बडड़ा बाबू शत्रुघन सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया
गया था.
श्री पुरन ने कहा कि आज के जमाने में बेदाग सेवानिवृत्ति एक उपलब्धि से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता रिजवान उल्लाह एवं बड़ा बाबू शत्रूघन सिंह ने पूरी ईमानदारी एवं कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ अपने काम को अंजाम दिया. इनके अनुभवों का लाभ विभाग के लोग लेते रहेंगे. पूरा विभाग इनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना करता है.
माल्यार्पण कर सेवानिवृत्त कर्मियों का अभिनंदन भी किया गया. इस अवसर पर सहायक अभियंता मुकेश कुमार मंडल, भीखराम भगत, कनीय अभियंता जहेंद्र भगत, पंकज कुमार पिंगुआ, अखिलेश सिंह, सच्चिंद्र मोहन झा, पंचम राम चौरसिया के अलावे प्रमोद ओहदार लेखा पदाधिकारी, संजय कुमार, दिनेश कुमार, जितेंद्र सिंह, संजीव, रवी शंकर प्रसाद मंडल, नवीन, नीतिन, अनिल गुप्ता, संदीप कुमार, प्रेम कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.