27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने किस्को में उड़ाया स्वास्थ्य उपकेंद्र

किस्को (लोहरदगा) नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने सोमवार की रात किस्को के पाखर बहेरा कोना में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र को बम से उड़ा दिया. पोस्टर चिपकाया. कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट की. ग्रामीणों को पुलिस का सहयोग नहीं करने की धमकी देकर माओवादी चले गये. उप स्वास्थ्य केंद्र 24 लाख की लागत […]

किस्को (लोहरदगा) नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने सोमवार की रात किस्को के पाखर बहेरा कोना में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र को बम से उड़ा दिया. पोस्टर चिपकाया. कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट की. ग्रामीणों को पुलिस का सहयोग नहीं करने की धमकी देकर माओवादी चले गये. उप स्वास्थ्य केंद्र 24 लाख की लागत से बना था.

लोगों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि तेतरडीपा, भैसबथान, डहरबाटी व बहेरा कोना का इलाका थर्रा गया. घटना के 20 घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची थी. एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि जानकारी मिली है और पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. टंडवा में हाइवा को किया आग के हवाले फोटो : टंडवा 1 मे़ जला हाइवा़ टंडवा (चतरा)़ हथियारबंद लोगों ने सोमवार की रात पाड़े मोड़ के समीप चेता गांव के शंकर साहु का हाइवा (जेएच 13 सी 8182) फूंक डाला. सोमवार रात नौ बजे हाइवा खलारी से कोयला अनलोड कर टंडवा की ओर आ रहा था़

पाड़े मोड़ के समीप सड़क अवरुद्ध था़ वाहन रुकते ही चार हथियारबंद लोग वहां आ धमके़ वाहन में बैठे मालिक व चालक बासुदेव यादव को उतार कर हाइवा का आग के हवाले कर दिया़ इस संंबंध में हाइवा मालिक ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है़ थाना प्रभारी डोमन रजक ने बताया कि माओवादी नहीं, बल्कि आपसी दुश्मनी के कारण अपराधी तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें