28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मुखिया जी होंगे ऑन लाइन

– गोपीकुंवर – देश–विदेश से जुड़ेगा पंचायत सचिवालय लोहरदगा : लोहरदगा जिले के मुखिया अब ऑन लाइन होंगे. पंचायत सचिवालयों को हाइटेक किया जा रहा है. जिले के सभी पंचायतों में भी कंप्यूटर सेट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिले के 66 पंचायतों में से लगभग 40 में सेट लगाने का काम […]

– गोपीकुंवर –

देशविदेश से जुड़ेगा पंचायत सचिवालय

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के मुखिया अब ऑन लाइन होंगे. पंचायत सचिवालयों को हाइटेक किया जा रहा है. जिले के सभी पंचायतों में भी कंप्यूटर सेट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

जिले के 66 पंचायतों में से लगभग 40 में सेट लगाने का काम पूरा हो चुका है. शेष में कार्य प्रगति पर है. अब ग्रामीण अपने पंचायत में ही किसी भी तरह का प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.

इंटरनेट के माध्यम से देशविदेश से जुड़ी कोई भी जानकारी एक क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं. हवाई जहाज, रेल टिकट भी यहीं से बुक कराया जा सकता है. लोहरदगा जिला के 66 पंचायतों में नया मॉडल पंचायत भवन का निर्माण हो चुका है. पंचायत भवन को पंचायत सचिवालय का रूप दिया जा चुका है.

यहां जेनेरेटर, फोटो कॉपी मशीन, कंप्यूटर सेट, साक्षरता का पुस्तकालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. पंचायत सचिवालयों में मुखिया, पंचायत सचिव को नियमित रूप से बैठने का निर्देश डीसी सुधांशु भूषण बरवार ने दिया है.

स्थिति अब बदल गयी है. पहले मुखिया को ढूंढ़ने में ग्रामीणों के चप्पल घीस जाते थे, अब फोन करने से मुखिया जी बताते हैं कि मैं अपने ऑफिस में हूं. नयी व्यवस्था के बाद पंचायतों में भी ब्लॉक की तरह रौनक नजर आने लगेगी. डीसी श्री बरवार का मानना है कि विकास की किरण गांवपंचायत से ही निकलनी चाहिए. ग्रामीणों को जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों के दौड़ लगाने से निजात मिलनी चाहिए. तमाम कागजात पंचायत सचिवालय में ही बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें