कुडू (लोहरदगा) : विधायक कमल किशोर भगत ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य की झामुमो, कांग्रेस एवं राजद गठबंधन सरकार पर कहा कि झारखंड में कांग्रेस ने लूटने के लिए सरकार बनायी है.
हेमंत सोरेन को मोहरा बनाते हुए शासन की बागडोर दिल्ली दरबार में गिरवी रख दिया है. राज्य एवं केंद्र की कांग्रेस सरकार झारखंड से रॉयल्टी ले रही है. कांग्रेस सरकार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देना चाहती है.
आजसू पार्टी ने पहला संघर्ष अलग राज्य के लिए किया था, दूसरा चरणबद्ध आंदोलन विशेष राज्य के लिए पूरे राज्य में चल रहा है.
उपवास, धरना के बाद जन जागरूकता रथ राज्य के 369 गांवों में घूमेगा. दो अक्तूबर को बरही से बहरागोड़ा तक 353 किमी मानव श्रृंखला बनाया जायेगा. 15 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना दिया जायेगा. झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देना ही होगा.