कुड़ू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के जामड़ी के ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक पर आरोप है कि जामड़ी निवासी स्व ठकरू उरांव कि नाबालिग पुत्री को बहला–फुसला कर दिल्ली ले जा रहा था. लड़की को गांव से दूर भंडरा थाना क्षेत्र के धोबाली गांव में छोड़ कर कपड़ा लेने जामड़ी आया था.
इसी बीच मामले का खुलासा हो गया. जामड़ी निवासी शनिया उरांव ने पुलिस को बताया कि मेरी बहन नीलू कुमारी को गांव के सीता देवी का दामाद विशाल कुजूर दिल्ली में बेहतर काम दिलाने एवं अच्छा पैसा कमाने का सब्जबाग दिखा कर ले जा रहा था. बहन को गांव से दूर टाटी होते हुए भंडरा के धोबाली ले गया.
सोमवार को विशाल अपने ससुराल आया. जहां ग्रामीण जमा हो गये एवं पूछताछ करने लगे तो उसने ना–नुकूर की. इसके बाद ग्रामीणों ने विशाल की जम कर पिटाई करते हुए कुड़ू थाना के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की सूचना पाकर कुड़ू पंचायत कि मुखिया नीलू देवी थाना पहुंची एवं इस तरह के कार्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.