लोहरदगा : स्वतंत्रता सेनानी आशीर्वाद टाना भगत की प्रतिमा अनावरण हेतु आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी के नेतृत्व में कुडू प्रखंड का दौरा किया.
जिसमें प्रखंड के बंदूआ, चांपी, टीको, ककरगड, जींगी, बरवाटोली, सुंदरू, चिरी, चंटू, जरिया, सलगी, जीमा, गोपीटोली आदि शामिल हैं. मौके पर ओम भारती, लाल गुडू, नरेंद्र दसौंधी, मुन्ना अग्रवाल, शाहीद अंसारी, विलियम कुजूर, विश्वनाथ उरांव, मुरारी, ब्रजेश आदि मौजूद थे.