भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा कुंबाटोली निवासी किसान सलामत अंसारी का पुआल के दो गांज में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. सलामत अदरक की खेती बड़े पैमाने पर करता है. अदरक के खेत को ढकने के लिए 50 हजार का पुआल खरीद कर अखिलेश्वर रोड स्थित अपने बारी में रखा था.
एक दिन पूर्व वह अदरक रोपा था, सुबह वह अदरक को ढकने के लिए खेत पर गया तो देखा कि दोनों पुआल के गांज में आग लग चुकी है. पुआल जलने से किसान को अपने अदरक का खेत ढकने की समस्या हो गयी. उसने बताया कि वह अपनी सारी पूंजी अदरक की खेती में लगा चुका है. उसने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है.