लोहरदगा. भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अकाशी पंचायत के बंडा पतराटोली के ग्रामीणों ने उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंच कर आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्राम सभा में चयनित ललिता उरांव को बहाल करने की मांग की है. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि बंडा पतराटोली आंगनबाड़ी कंे द्र की सेविका चयन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें अंचल अधिकारी एवं पर्यवेक्षिका प्रभारी के रुप में पहुंची थी. ग्राम सभा की अध्यक्षता वार्ड पार्षद बितनी उरांव एवं प्रधान साधु उरांव ने की. ग्राम सभा में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर इंटर पास ललिता कुमारी का चयन सर्वसम्मति से किया गया. लेकिन सर्वसम्मति प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए पर्यवेक्षिका आशा देवी द्वारा दूसरी महिला का चयन किया जा रहा है जो गलत है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच कराते हुए ललिता उरांव का चयन करने की मांग की है. मौके पर ललिता उराइंन, बंधू उरंाव, रतियो उराइंन, चंपा उराइंन, सुबिलास उरांव, तेतरी उराइंन, छोटू उरांव, सावित्री कुमारी सहित लगभग चार दर्जन से अधिक लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी सेविका का चयन में गड़बड़ी
लोहरदगा. भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अकाशी पंचायत के बंडा पतराटोली के ग्रामीणों ने उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंच कर आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्राम सभा में चयनित ललिता उरांव को बहाल करने की मांग की है. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि बंडा पतराटोली आंगनबाड़ी कंे द्र की सेविका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement