कैरो–लोहरदगा : कैरो–चट्टी मुख्य पथ में गजनी मोड़ के समीप बना पुल का एक भाग टूट कर गिर गया है. जिससे सड़क में आने–जाने वालों को बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस पथ में छोटे–बड़े वाहनों सहित नगजुआ रेलवे स्टेशन से यात्री टेंपो का परिचालन होता है.
सड़क पर बने पुल का एक भाग धंस जाने के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है. लगभग दो महीना से पुल टूटा हुआ होने के बावजूद किसी का ध्यान इस ओर नहीं पड़ा. न ही मरम्मत करायी गयी. यात्रियों को इस जगह पर पहुंचते ही टूटा पुल देख कर भय सताने लगता है.