19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ों के स्थान पर गड्ढे व कंकरीट आ रहे नजर

लोहरदगा जिले की पहचान पहाड़ों व जंगलों से थी, पर आज 12 लोगों ने लीज पर लिया है ओयना टोंगरी पहाड़ को यहां से भारी मात्र में पत्थर निकाले जा रहे हैं इस पहाड़ पर सात क्रशर मशीन भी लगायी गयी है 15 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित फरवरी माह तक 10.25 करोड़ […]

लोहरदगा जिले की पहचान पहाड़ों व जंगलों से थी, पर आज
12 लोगों ने लीज पर लिया है ओयना टोंगरी पहाड़ को
यहां से भारी मात्र में पत्थर निकाले जा रहे हैं
इस पहाड़ पर सात क्रशर मशीन भी लगायी गयी है
15 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित
फरवरी माह तक 10.25 करोड़ की वसूली हुई
जिले के अन्य पहाड़ों की स्थिति भी चिंतनीय
लोहरदगा : लोहरदगा जिला पहाड़ों व जंगलों के लिए जाना जाता है. यहां छोटे-छोटे कई पहाड़ हैं, लेकिन वर्तमान में इन पहाड़ों को उजाड़ा जा रहा है. अब कई पहाड़ों के स्थान पर गड्ढे व कंकरीट नजर आ रहे हैं. जिले में पत्थर तोड़ने के लिए 72 पहाड़ों को लीज पर दिया गया है. यहां पत्थर तोड़ने के लिए 28 क्रशर मशीन लगायी गयी है.
जिला मुख्यालय से लगभग तीन किमी दूर ओयना टोंगरी पहाड़ है. इस पहाड़ पर पत्थर व्यवसायियों की नजर क्या पड़ी, इसका वजूद ही समाप्त होने के कगार पर है. 18 एकड़ भूमि पर फैला है. पत्थर माफिया इस पहाड़ को खत्म करने की स्थिति में हैं. ओयना टोंगरी पहाड़ को 12 लोगों ने लीज पर ले रखा है. यहां से भारी मात्र में पत्थर निकाले जा रहे हैं.
यहां सात क्रशर मशीन भी लगायी गयी है. यही स्थिति अन्य पहाड़ों की भी है. भंडरा प्रखंड की कुम्हरिया, सेन्हा की कोरांदे व कुडू प्रखंड की मकांदू पहाड़ी समेत जिले की अन्य पहाड़ियों की स्थिति भी कमोवेश यही है. जिले में धड़ल्ले से पत्थरों का अवैध उत्खनन हो रहा है और जंगलों के बीच में स्थित पहाड़ों को पत्थर माफिया खत्म करने में जुटे हैं.
इस कार्य में खनन विभाग की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. जिला सहायक खनन पदाधिकारी एसएन सिंह ने बताया कि जिले में 15 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से 10 करोड़ 25 लाख 80 हजार रुपये (फरवरी तक) की वसूली कर ली गयी है. अवैध उत्खनन की जांच के लिए जिले में टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
इनकी स्थिति भी चिंतनीय
भंडरा की कुम्हरिया, सेन्हा की कोरांदे व कुडू की मकांदू पहाड़ी की स्थिति भी चिंतनीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें