भंडरा/लोहरदगा : भंडरा प्रखंड अंतर्गत भौरों पंचायत के भौरों नीचेटोली आंगनबाड़ी केंद्र में परियोजनाकर्मियों पर गोपनीय ढंग से आंगनबाड़ी सेविका का चयन करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीण इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी लोहरदगा को आवेदन देकर कार्रवाई करते हुए ग्राम सभा के माध्यम से सेविका का चयन करने का मांग किये हैं.
सेविका चयन की प्रक्रिया में सूचना सार्वजनिक नहीं करने का उल्लेख किया गया है. सेविका चयन का ग्रामसभा का सूचना पंचायत की मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों को नहीं दी गयी थी. पंचायत की मुखिया अनिता कुमारी बताती है कि भौरों नीचे टोली की आंगनबाड़ी सेविका चयन की जानकारी परियोजना कर्मी द्वारा किसी को नहीं दी गयी. इसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं.