फोटो- एलडीजीए – 4 कमरे का निरीक्षण करते पावन एक्का.लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय में कमरों के अभाव में बरामदे में बैठ कर परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र सह नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का महाविद्यालय के दो कमरों की मरम्मत अपने व्यक्तिगत पैसे से करा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का 21 एवं 22 नंबर कमरा जर्जर हो गया है. इस कमरे में हमने भी पढ़ाई की है. अब विद्यार्थी कमरा के अभाव में बरामदा में बैठ कर परीक्षा दे रहे हें. मैं अपने पैसे से इन दो कमरों की मरम्मत करा रहा हूं, ताकि विद्यार्थियों को सुविधा हो. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए चार कैरम बोर्ड भी दिये. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में महाविद्यालय के लिए और कुछ किया जायेगा. बरसात के पूर्व महाविद्यालय परिसर में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कराया जायेगा. श्री एक्का ने कहा कि कॉलेज में काफी कमियां है, इन्हें दूर किया जायेगा. शिक्षक समय पर नहीं आते हैं. नियमित कक्षाएं नहीं होती है, शिक्षकों का अभाव है. समस्या के कारण विद्यार्थी नियमित रूप से कॉलेज नहीं आते हैं. इस पर भी ध्यान दिया जायेगा. विद्यार्थियों का भविष्य बरबाद नहीं होने दिया जायेगा.
:3:::::: नप अध्यक्ष करा रहे दो कमरों की मरम्मत
फोटो- एलडीजीए – 4 कमरे का निरीक्षण करते पावन एक्का.लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय में कमरों के अभाव में बरामदे में बैठ कर परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र सह नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का महाविद्यालय के दो कमरों की मरम्मत अपने व्यक्तिगत पैसे से करा रहे हैं. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement