13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ को खेल सामग्री देंगे : सांसद

लोहरदगा : छठी झारखंड राज्य ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उदघाटन राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने खिलाड़ियों के चेस्ट गार्ड पर पंच मार कर किया. उदघाटन पूर्व मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू का डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर किया. इसके बाद खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो डेमो का […]

लोहरदगा : छठी झारखंड राज्य ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उदघाटन राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने खिलाड़ियों के चेस्ट गार्ड पर पंच मार कर किया. उदघाटन पूर्व मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू का डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर किया.

इसके बाद खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो डेमो का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि को सचिव अजय महतो ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. नगर पषर्द अध्यक्ष पावन एक्का को संगठन सचिव अजय चौहान ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सांसद कोष से संघ को खेल सामग्री देने की घोषणा की.

छठी झारखंड राज्य ओपेन ताइक्वांडो का आयोजन मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित की जा रही है, जिसमें लोहरदगा, रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, कोडरमा, गोड्डा, सिमडेगा, देवघर, पलामू, जामताड़ा सहित अन्य जिलों के 600 बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में 60 स्वर्ण, 60 रजत, 120 कांस्य पदक के साथ 240 पदक के लिये अंडर 14, 19 एवं 19 से ऊपर के लिए प्रतियोगिता होगी. मौके पर मिथलेश कुमार सिंह, अभय वर्मा, बीके बालानिजप्पा, कमलमनी बेक, संत लोरेंस, अशोक यादव, चंद्रशेखर अग्रवाल, निशिथ जायसवाल, राजेश महतो, राकेश प्रसाद, संजय वर्मन, संदीप पोद्दार, प्रकाश दूबे, दीपक जायसवाल, मुकेश दूबे, रोहन श्याम, रामू साहू, अभय महतो, सईद सलीम, अरबिंद वर्मा, शिवराज कुमार, दुर्गा प्रसाद, आनंद किशोर, रजनी कुज़ूर, मनोरमा एक्का, शामी बालानिजप्पा सहित भंडरा आवासीय विद्यालय, ची आवासीय विद्यालय, डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें