लोहरदगा : विश्व हिंदू परिषद का 50वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर बलराम एवं श्रीकृष्ण की झांकी निकाली गयी. विश्व शांति के लिए हवन पूजन एवं महाआरती किया गया.
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी युगल प्रसाद उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष सरोज महतो ने कहा कि साधु संतों को 84 कोसी परिक्रमा से रोकना अनुचित है. प्रतिबंध को तुरंत हटाना चाहिए. परिक्रमा पर रोक लगाना हिंदुत्व पर कुठारघात है. कृष्ण चेतन ब्रह्मचारी के नेतृत्व में 25 साधू संत अयोध्या के लिए रवाना हुए.
इस मौके पर राजेद्र खत्री, अमरेश भारती, सरोज महतो, कृष्णा सिंह, अशोक कांस्यकार, प्रमोद प्रजापति, विश्वनाथ शर्मा, किशोर बन्का, देवनारायण पाण्डे, राजेन्द्र पाठक, जवाहरलाल अग्रवाल, ललिता देवी, ललीत महतो, राजू गुप्ता, सुषमा सिंह, सबित्री सिंह, उर्मिला देवी, भानूमति देवी आदि मौजूद थे.