Advertisement
उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देनेवालों पर करें एफआइआर
तकनीकी गड़बड़ी की जांच के लिए टीम गठित लोहरदगा : डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पानी की समस्या को लेकर बैठक हुई. बैठक में एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विपिन बिहारी सिन्हा, सहायक अभियंता मुकेश कुमार मंडल, भिखराम उरांव, गोविंद कच्छप, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ए मिंज, […]
तकनीकी गड़बड़ी की जांच के लिए टीम गठित
लोहरदगा : डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पानी की समस्या को लेकर बैठक हुई. बैठक में एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विपिन बिहारी सिन्हा, सहायक अभियंता मुकेश कुमार मंडल, भिखराम उरांव, गोविंद कच्छप, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ए मिंज, संदीप कुजूर मौजूद थे.
डीसी ने निर्देश दिया कि गरमी के मौसम में किसी भी स्थिति में पानी की किल्लत नहीं होने पाये. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि विभाग की ओर से पंचायतों को चापानल मरम्मत के लिए जो राशि दी गयी है, उस राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जहां से नहीं आया है, उनके खिलाफ एफआइआर करें.
और जहां उपयोगिता प्रमाण पत्र आ गया है वहां और राशि विमुक्त करें, ताकि चापानलों की मरम्मत का काम हो सके. बैठक में बताया गया कि विभागीय स्तर से भी चापाकल मरम्मत का निर्देश प्राप्त हुआ है. इस कार्य में भी तेजी लाने की आवश्यकता है. जिन चापानलों की मरम्मत हो चुकी है उन चापानलों की सूची सोमवार तक निति रुप से उपलब्ध कराये ताकि बीडीओ एवं सीओ के माध्यम से इसकी जांच हो सके. बैठक में अन्य कई निर्देश भी उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement