लोहरदगा : जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष जयवंती कुमारी भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गत बैठक की संपूष्टि की गयी और विभागवार समीक्षा की गयी.
मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास योजनाओं के क्रिन्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना अंतर्गत योजनाओं के अवधी विस्तार पर भी चर्चा की गयी.
बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि आत्मा के द्वारा श्री विधि से खेती के लिए जो खाद–बीज का वितरण किया जाता है, उसे लोहरदगा से वितरित किया जाये. कृषि विभाग के अधिकारी इसका वितरण कुडू कार्यालय से करते हैं. जहां से लाभ लेने में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बैठक में डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जगजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधूरी पड़ी योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा कर अभिलेख बंद करें.
बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों से जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने वर्षा एवं रोपा की स्थिति की जानकारी ली. कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में 61 प्रतिशत रोपा का काम हो चुका है और वर्षा की औसत स्थिति भी अच्छी बतायी. इस पर उपाध्यक्ष श्री उरांव ने कहा कि आपके द्वारा दी गयी रिपोर्ट सरासर गलत है.
जिले में वर्षा की स्थिति सामान्य से काफी कम है. और रोपा मात्र 40 प्रतिशत के करीब हुआ है. यदि आपके इस रिपोर्ट पर लोहरदगा सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं होता है तो जिले के तमाम किसान आपके कार्यालय को घेरेंगे. इसकी सारी जवाबदेही आपकी होगी. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति से प्रस्ताव लेकर गांवों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन कराया जाये.
ग्राम सभा का आयोजन किया गया : जिले के कुडू प्रखंड के जांगी गांव में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के चयन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस ग्राम सभा में मुखिया अनुपस्थित थे.
ग्राम सभा कराने वालों ने मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर कर सेविका एवं सहायिका का चयन करने संबंधी प्रोसीडिंग तैयार कर लिया. जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दोषी अधिकारी एवं कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में उपस्थित लोग : बैठक में जिला परिषद सदस्य शबनम प्रवीण, कलावती देवी, शामिल उरांव, विनोद सिंह, सुखदेव उरांव, पुनिया उरांव, देवमनी उरांव, उपप्रमुख सुचित्र के अलावे समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, खनन पदाधिकारी दिलीप तांती, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, बीडीओ बंधन लौंग, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता नागेश्वर महतो, जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता तारणी प्रसाद, पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता भीखराम उरांव, श्री मंडल, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेश चौधरी, उद्यान पदाधिकारी हरेंद्र कुमार, सीडीपीओ नयाब जेबा, गजेंद्र राम, विवेक सिंह, अनिल कुमार, सुधीर तमेड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.