लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के बक्सीडीपा निवासी बुधुवा उरांव के घर में ट्रक असंतुलित होकर घुस गया. जिससे बुधुवा को लाखों रुपये की क्षति हुई है. अनियंत्रित ट्रक के घुसने से घर में रखे चार साइकिल, चहारदीवारी, बाथरूम, सिनटेक्स, बरतन तथा एक रिक्शा बरबाद हो गया है.
घर के बाहर रखे चार बिजली का खंभा भी टूट गया. बुधुवा के पुत्र रवि उरांव के पैर में भी चोट लगी है. ट्रक नंबर बीआर24जी-8371 लोहरदगा से सेन्हा की ओर जा रहा था. ट्रक बीआइडी निवासी सुरेंद्र उरांव का बताया जाता है.