लोहरदगा. मेगा लोक अदालत मे दूसरे दिन 24 मामलों का निबटारा किया गया. जिसमें पीएनवी से संबंधित 11 मामले, दो आपराधिक सुलहनीय मामलेे, पांच अंतिम प्रपत्र संे संबंधित मामले, तीन कंपलेन केस से संबंधित मामले, दो सिविल मामले तथा वन विभाग से संबंधित एक मामला का निष्पादन किया गया.
इस मामले में सरकार बनाम न्याज अंसारी का मामला वन विभाग द्वारा किया गया था जिसका निष्पादन 4 हजार समझौते क ी राशि के साथ किया गया. मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 239500 रुपये की राशि का समझौता किया गया. जिसमें 7400 रुपये की वसूली की गयी. आयोजित मेगा लोक अदालत में पांच बेंचों का गठन कर मामलों का निष्पादन किया जा रहा है.
मेगा लोक अदालत में पक्षकारों के बीच द्विपक्षीय सुलह कराने की हर संभव प्रयास किया जा रहा है. बड़ी संख्या में विवादों का निष्पादन समझौते के आधार पर किया गया. मेगा लोक अदालत में बैंक ऋण, दीवानी, आपराधिक, वन विभाग, प्रिलिटीगेशन के मामलों के निष्पादन के लिए बड़ी संख्या में पक्षकार पहुंचे जिनका निष्पादन किया गया. मौके पर प्राधिकार के सचिव गुलाम हैदर ने पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत में पहुंच कर मामलों का निष्पादन करने का आह्वान किया है.