लोहरदगा : जिले में ईद हर्षोल्लास से मनाया गया. ईदगाह में ईद की नमाज सुबह नौ बजे अदा की गयी. यहां जामा मसजिद के इमाम मौलाना शमीम रिजवी ने नमाज अदा करायी. मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंचे और ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने एक–दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.
हर ओर उत्साह का माहौल देखा गया. ईदगाह के बाद दूसरी जमात सवा नौ बजे मसजिद–ए–कुरैश, गौशे आजम, अहसनी मस्जिद, मस्जिदे आला हजरत सहित अन्य मसजिदों में अदा की गयी. जहां गुलाम अशदक संजरी, अब्दुल तलीफ कादरी, हाजी गुलाम, शाहिद फिदाई, मो हाफीज शहनवाज, हाफीज रउफ, कारी मोहम्मद ताहिर सहित अन्य लोगों ने इमामत करायी. तीसरी जमात जामा मसजिद , बेलाल मसजिद में हुई. जहां हाफीज मकबूल और कारी अब्दुल हमीद ने इमामत करायी.
ईद के मौके पर सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. ईदगाह के पास एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, बीडीओ राहुल वर्मा, सीओ महेंद्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन सिन्हा सहित अन्य अधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे. चौक–चौराहों में भी पुलिस के जवान तैनात किये गये थे.
* मेले का आयोजन किया गया
ईद के मौके पर ईदगाह में मेले का भी आयोजन किया गया. जहां रंग–बिरंगी पोशाकों में सजे बच्चों ने जमकर मस्ती की.
शहर के अजय उद्यान में भी लोगों की भीड़ लगी रही. सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक कमल किशोर भगत, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत, डीसी सुधांशू भूषण बरवार, एसपी सुनील भास्कर सहित अन्य लोगों ने लोगों को मुबारकबाद दी.