भंडरा/लोहरदगा : सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ शिक्षक भी परेशान हैं. भंडरा प्रखंड में लगभग सभी विद्यालयों में शिक्षक की कमी है. प्रखंड में कुछ विद्यालय सिर्फ एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं. एक शिक्षक वाले विद्यालय के शिक्षकों को विभागीय बैठक में जाने, बीएलओ का काम करने या आकस्मिक अवकाश में जाने पर विद्यालय बंद हो जाता है.
प्रखंड के उत्क्रमित मवि पोड़हा,धनामंजी, अभियान विद्यालय सोरंदा मात्र एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है. इन विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षा के साथ साथ बीएलओ का काम भी करना पड़ता है. वैसे विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उत्क्रमित मवि पोड़हा, अभियान विद्यालय सोरंदा के शिक्षकों द्वारा निजी खर्च पर गांव के बेरोजगार-युवतियों को शिक्षक के रूप में रखा गया है. उत्क्रमित उवि विटपी में भी तीन शिक्षकों को रखा गया है. शिक्षकों का कहना है विद्यालय बंद नहीं हो और बच्चे नियमित विद्यालय आये इसी उद्देश्य से निजी खर्च वहन कर शिक्षकों रखा गया है.