19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो को लेकर बैठक

भंडरा/लोहरदगा. पल्स पोलियो अभियान 22 फरवरी की तैयारी के लिए बीडीओ अजय भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता अभियान की चर्चा की गयी. बीइओ सुरेश चौधरी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों के द्वारा बच्चों सहित शिक्षक, ग्राम शिक्षा समिति, विद्यालय […]

भंडरा/लोहरदगा. पल्स पोलियो अभियान 22 फरवरी की तैयारी के लिए बीडीओ अजय भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता अभियान की चर्चा की गयी. बीइओ सुरेश चौधरी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों के द्वारा बच्चों सहित शिक्षक, ग्राम शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति अपने अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालेंगे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि अभियान में 0 से 5 वर्ष के 12807 बच्चों को पोलियो की खुराक दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य के लिए 107 बूथ एवं चार ट्राजीट टीम बनाया गया है. ट्रांजीट टीम भंडरा, चट्टी एवं नगजुआ, अकाशी रेलवे स्टेशन में रहेगा. अभियान में 13 सुपरवाइजर, 222 वैक्सीनेटर सहित सभी डॉक्टर काम करेंगे. इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें