भंडरा/ लोहरदगा : बच्चों में छिपी प्रतिभा की पहचानने हेतु आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता राज्यस्तरीय बाल समागम में भंडरा प्रखंड की दो छात्राओं द्वारा उत्कृ ष्ट प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कसपुर की छात्रा रेखा कुमारी राज्य स्तरीय बाल समागम का 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, 200 मी व 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त की है.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा प्रियंका कुमारी 800 मी की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त की है. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दोनों छात्राओं द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किये जाने से उन छात्राओं के विद्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल है. दोनों छात्राओं के अभिभावक सुखू उरांव व कड़िया उरांव काफी खुश हैं.
छात्राओं की सफलता पर भंडरा के बीडीओ अजय भगत, सीओ प्रकाश कुमार, बीइओ सुरेश चौधरी, चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार आर्य, विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवनीत गौड़,जिप सदस्य सामिल उरांव, मनीष उरांव, शंकर उरांव, नूर मोहमद खान, बिंदेश्वर उरांव, सत्यजीत देवघरिया, अशोक राउत, जितराम बड़ाइक, सुखदेव उरांव, रामसुभग राय, एतवा उरांव, बालकृष्ण सिंह, सीताराम सिंह, रामकिशोर साहू, संजय महली, मुखिया रंथू उरांव सहित अन्य लोगों द्वारा बधाई दी है.