28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब जोनल कमांडर समेत चार गिरफ्तार

लोहरदगा : इंडियन टाइगर आर्मी के सब जोनल कमांडर दिलीप यादव उर्फ विराट गोप समेत रमेश उरांव, वीर भगवान उरांव तथा भादू उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इंडियन टाइगर आर्मी का सदस्य बता कर इन लोगों द्वारा क्षेत्र में लेवी वसूली एवं आतंक फैलाने का काम किया जा रहा था. चारों की गिरफ्तारी […]

लोहरदगा : इंडियन टाइगर आर्मी के सब जोनल कमांडर दिलीप यादव उर्फ विराट गोप समेत रमेश उरांव, वीर भगवान उरांव तथा भादू उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इंडियन टाइगर आर्मी का सदस्य बता कर इन लोगों द्वारा क्षेत्र में लेवी वसूली एवं आतंक फैलाने का काम किया जा रहा था.

चारों की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधि में कमी आने की संभावना है. एसपी सुनील भास्कर ने पत्रकारों को बताया कि मदन कुमार गुप्ता (पिता राजेंद्र प्रसाद) सेन्हा निवासी से दिलीप यादव उर्फ विराट गोप 10 लाख रुपये की मांग फोन पर की थी. रुपये नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी गयी थी तथा मुंशी को इंडियन टाइगर आर्मी के लेटर पैड पर पैसे की मांग की गयी थी.

मदन कुमार गुप्ता का सेन्हा क्षेत्र में भारत ईंट भट्ठा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भट्ठा मालिक को गोली मारने की नियत से उग्रवादी भारत भट्ठा की ओर निकले हैं.

इसके बाद पुलिस ने एक टीम उग्रवादियों की धरपकड़ करने के लिए बनाया. टीम का नेतृत्व सदर थाना प्रभारी बीके सिंह एवं सेन्हा थाना प्रभारी अंजनी कुमार कर रहे थे. टीम में मोटरसाइकिल दस्ता के जवान भी शामिल थे.

पुलिस की गठित टीम जैसे ही भारत भट्ठा के समीप पहुंची भट्ठा के पश्चिम की तरफ संदिग्ध अवस्था में चार व्यक्ति दिखे. इसके बाद चारों पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस ने इन्हें खदेड़ कर पकड़ा तथा नाम पूछने पर अपना नाम दिलीप यादव उर्फ विराट गोप (पिता बुधराम यादव) उदरंगी सेमर टोली, रमेश उरांव (पिता देवराम उरांव) घाटा सेन्हा, वीर भगवान उरांव (पिता एतवा उरांव) मुर्की सेन्हा तथा भादु उरांव (पिता जतरू उरांव) आसमी गुमला बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें