बीडीओ ने दिये जांच के आदेश
किस्को–लोहरदगा : जमा वृद्धि योजना में 94 लाभुकों के पांच लाख 50 हजार रुपये लैंपस से गबन की खबर के बाद किस्को बीडीओ पूनम अनामिका नाग ने पेशरार बीसीओ रामनिवासन को एक सप्ताह के अंदर जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
आय वृद्धि जमा में राशि जमा करने वाले लोगों का आरोप है कि 25 मई 2013 से बगैर सूचना के आय वृद्धि जमा योजना कार्यालय बंद कर दिया है. जमा धारकों द्वारा इस संबंध में किस्को बीसीओ से बात करने पर 11 जुलाई 2013 तक सभी की राशि वापस करने का आश्वासन दिया गया था. इसके लिए बीसीओ ने बैठक भी रखी थी, किंतु बैठक अस्थगित कर दी गयी.
इधर राशि जमा करने वालों की चिंता बढ़ी हुई है. राशि जमा करने वाले लोगों का कहना है कि दैनिक वेतनभोगी के रूप में लैंपस में कार्य करने वाले राम कुमार राम के पास ही पैसा जमा होता था. जमा वृद्धि योजना की रिसीविंग पर भी राम कुमार राम ही हस्ताक्षर करता था. राम कुमार राम फरार बताया जा रहा है.