लोहरदगा : भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री रामचंद्र गोप ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर हिंडालको कंपनी के बगडू व सेरेंगदाग बी बॉक्साइट खदान को चालू कराने का अनुरोध किया है. श्री गोप ने कहा है कि हिंडालको कंपनी के बगडू खदान व सेरेंगदाग खदान को भारत सरकार ने अचानक बंद करने का आदेश जारी किया तब से खदान बंद है.
खदान के बंद हो जाने से कार्यरत मजदूर व लोडिंग अनलोडिंग में लगे लगभग चार हजार से अधिक मजदूर बेकार हो गये हैं. वहीं उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. श्री गोप ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि हिंडालको कंपनी के बगडू व सेरेंगदाग बॉक्साइट माइंस को यथाशीघ्र चालू कराया जाये, ताकि इस क्षेत्र के मजदूरों को रोजी-रोटी मिल सके.