12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.केरल में अपनी प्रतिभा दिखायेंगे पहलवान महादेव उरांव

फोटो- एलडीजीए-13 महादेव उरांव. लोहरदगा. केरल मंे आयोजित 35वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड की टीम में पहलवान महादेव उरांव का 61 किलो में चयन किया गया है. टीम 27 जनवरी को केरल के लिए रवाना होगी. महादेव उरांव गुरु कुल शांति आश्रम लोहरदगा में रहकर कुरुकुल आमसेना ओडि़शा से व्याकरणचार्य की पढ़ाई की. कुडू प्रखंड […]

फोटो- एलडीजीए-13 महादेव उरांव. लोहरदगा. केरल मंे आयोजित 35वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड की टीम में पहलवान महादेव उरांव का 61 किलो में चयन किया गया है. टीम 27 जनवरी को केरल के लिए रवाना होगी. महादेव उरांव गुरु कुल शांति आश्रम लोहरदगा में रहकर कुरुकुल आमसेना ओडि़शा से व्याकरणचार्य की पढ़ाई की. कुडू प्रखंड के जिंगी गांव निवासी तेजू उरांव के पुत्र महादेव ने 2006 में ओडि़शा के आमसेना में आयोजित स्कूल गेम्स के 47 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. 2008 में पुरी में आयोजित जूनियर नेशनल गेम्स में 50 किलो वर्ग में कास्य पदक एवं 2009 में ओडि़शा मंे आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. गुरुकुल आमसेना में इंटर साई सेंटर कुश्ती प्रतियोगिता में 50 किलो वर्ग मंे महादेव ने कांस्य पदक जीता. 2010 में गुजरात के गांधीनगर में एसएआइ कुश्ती प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त किया. 2011 में पाकुड़ में रजत पदक एवं गोडा में स्वर्ण पदक, 2012 में धनबाद में रजक पदक जीता. 2013 में पाकुड़ में रजत पदक एवं 2014 में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. राष्ट्रीय खेल में चयन किये जाने पर राकेश राय, शरतचंद आर्य, मनोज दास, रमेश चंद्र, भागवत प्रजापति, अंजलुस तिर्की, उमेश तिर्की, आशुतोष राणा, प्रदीप, दिनेश गुप्ता,दिलीप विश्वकर्मा, संतोष कुमार, मृत्यूंजय आर्य, आशीष आर्य, आकाश आर्य, सुचित्रा कुमारी, निलम कुमारी, विनीता कुमारी, अजित भगत, रामकिशोर टाना भगत, पप्पु कुमार साहू, हीरालाल यादव आदि लोगों ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें