फोटो- एलडीजीए-19 अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री सुदर्शन भगत.लोहरदगा. कंेद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने परिसदन भवन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री ने लोहरदगा जिला में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली. उन्होंने कहा कि जिले में बिजली, पानी एवं सड़क की व्यवस्था अविलंब दुरुस्त करें. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जो भी सड़कें अधूरी पड़ी हैं, उन्हें हरहाल में पूरा कराया जाये. प्रधानमंत्री जन-धन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए. मंत्री ने कहा कि जिले में बिजली की लचर व्यवस्था की शिकायत उन्हें बराबर मिल रही है, इस पर अविलंब सुधार लायें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें. नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करायी जाये. संबंधित विभाग के अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करें. प्रखंड एवं ग्रामीण इलाकों में जो भी पुल पुलिया अधूरे पड़े हैं, उन्हें अविलंब पूरा कराया जाये. सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे लोगों तक पहुंचे इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. बैठक में डीसी राजीव रंजन, डीडीसी छवि रंजन, एसपी मनोज रतन चोथे, एसडीओ सौरव कु मार सिन्हा, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद कुमार चौधरी, डीटीओ शब्बीर अहमद, तमाम विभागों के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रबला खेस, सीओ अनुराग तिवारी, गव्य विकास पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे: मंत्री
फोटो- एलडीजीए-19 अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री सुदर्शन भगत.लोहरदगा. कंेद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने परिसदन भवन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री ने लोहरदगा जिला में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली. उन्होंने कहा कि जिले में बिजली, पानी एवं सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement