22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढ़ाई करोड की लागत से बन रहा स्टेडियम

लोहरदगा : बलदेव साहू महाविद्यालय के मैदान में दो करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बन रहे स्टेडियम के घटिया निर्माण से जिले के खेल प्रेमी मर्माहत हैं. लोगों का कहना है कि शहर में जब इतना घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है, तो ग्रामीण इलाकों में किसी भी निर्माण कार्य की क्या […]

लोहरदगा : बलदेव साहू महाविद्यालय के मैदान में दो करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बन रहे स्टेडियम के घटिया निर्माण से जिले के खेल प्रेमी मर्माहत हैं. लोगों का कहना है कि शहर में जब इतना घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है, तो ग्रामीण इलाकों में किसी भी निर्माण कार्य की क्या स्थिति होगी.

खेल प्रेमी एवं पूर्व खिलाड़ी किशोर कुमार वर्मा का कहना है कि करोड़ों रुपये की लागत से बनाये जा रहे इस स्टेडियम के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का निश्चित रूप से ख्याल रखा जाना चाहिए. जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव का कहना है कि बनने के पूर्व ही जब स्टेडियम का शेड हवा में उड़ जा रहा है तो इसके गुणवत्ता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

खेल प्रेमी पंकज महतो का कहना है कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए. जब तक उन्हें सुविधा नहीं मिलेगी, खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव लाल गुडू नाथ शाहदेव का कहना है कि करोड़ों रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन तकनीकी पदाधिकारी क्या देख रहे हैं.

झारखंड आंदोलनकारी अरुण साहू का कहना है कि स्टेडियम निर्माण में अनियमितता ये साबित करता है कि जिले में तकनीकी पदाधिकारी किसी भी कार्य को नहीं देखते हैं. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद का कहना है कि स्टेडियम के घटिया निर्माण के लिए संवेदक के साथसाथ तकनीकी पदाधिकारी भी दोषी हैं. दोनों पर जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.

पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी कमलेश कुमार का कहना है कि लोहरदगा जिला में भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा है और बलदेव साहू महाविद्यालय परिसर में बन रहा स्टेडियम इसी भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया. प्लस टू नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय के अध्यक्ष किशोर महली का कहना है कि घटिया निर्माण करने वालों के खिलाफ अविलंब एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें