लोहरदगा. नमो मंत्र जिले में पड़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए पुराने वस्त्र इकट्ठा करने का निर्णय लिया है.
नमो मंत्र के संजय वर्मन, नरेन राज, राजमोहन प्रियदर्शी, अनिल पांडेय, तरुण देवघरिया, जगनंदन पौराणिक ने लोगों से अपील की है कि पहनने योग्य नये व पुराने कपड़ो नमो मंत्र कार्यालय में जमा करें. ये वस्त्र गरीब असहायों के बीच वितरण किया जायेगा.