भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा पुलिस ने अवैध शराब बेचने का धंधे से संबंधित भूषण भगत को गिरफ्तार किया है. भूषण भगत पिता बंदी भगत 285 पैकेट शराब लेकर नगड़ा बरवा टोली जा रहा था.
पुलिस उसे भंडरा से अकाशी रोड में हाईस्कूल के पास पकड़ा. इस मामले में भंडरा थाना में कांड संख्या 81/2014 , धारा 272,273, भदवी 45 ए दर्ज किया गया है. शराब ले जाने के क्रम में उनकी मोटरसाइकिल जेएच08बी 4534 भी जब्त किया गया है.