लोहरदगा. लगातार गिरते तापमान के कारण ठंड बढ़ गया है, जिससे लोग परेशान हैं. ठंड के कारण शाम होते ही लोग अपने घरांे में दुबकने को विवश हो रहे हैं. विभिन्न चौक-चौराहों में सन्नाटा पसर जा रहा है. सर्द हवाएं चल रही है. बढ़ते ठंड के बावजूद कहीं भी अलाव की व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है.
ग्रामीण इलाकों में कंबल का वितरण भी पूरी तरह नहीं हो पा रहा है. किसी किसी अंचल में कंबल वितरित किये जा रहे हैं. ठंड के इस मौसम में बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ा है. सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार देखी जा रही है. सबसे ज्यादा परेशान लोग बुखार एवं सर्दी खांसी से हैं. बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय खुले रहने से बच्चे ज्यादा परेशान हैं.