सेन्हा- लोहरदगा. सिविल कोर्ट के आदेश पर सेन्हा थाना में चार मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज कराने वालों में उगरा निवासी साबिर अंसारी पिता स्व नुखा अंसारी पर गांव के ही एक लड़की ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. दूसरा मामला जमीन खरीद बिक्री से संबंधित है. उगरा निवासी देवराज भगत पिता स्व गोया भगत ने गोविंद यादव पिता बिराज अहीर, गोवर्धन यादव पिता स्व खेदु अहीर, अब्दुल कादिर अंसारी पिता स्व यार अली अंसारी पर जालसाजी कर जमीन बिक्री करने का आरोप लगाया है. तीसरा मामला गाली गलौज एवं मारपीट करने का आरोप कोरांबे पतराटोली निवासी सोनामनी देवी पिता हसिया महतो ने गांव के ही सुमित्रा देवी पति कार्तिक उरांव, सहादेव बडाइक पिता कार्तिक बड़ाइक, कार्तिक बड़ाइक पिता प्रीतम बड़ाइक पर लगाया है. चौथा मामला कुजरा निवासी सगीर अंसारी ने टेंपो ड्राइवर सेन्हा निवासी रिजवान अंसारी पिता रहबुल अंसारी पर लगाया है. सगीर अंसारी ने कहा है कि चालक की लापरवाही से पलट गयी जिसके कारण दुर्घटना हुई और वे जख्मी हो गये. सभी मामला कोर्ट के निर्देश के बाद सेन्हा थाना में दर्ज की गयी.
सेन्हा थाना में चार मामले दर्ज
सेन्हा- लोहरदगा. सिविल कोर्ट के आदेश पर सेन्हा थाना में चार मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज कराने वालों में उगरा निवासी साबिर अंसारी पिता स्व नुखा अंसारी पर गांव के ही एक लड़की ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. दूसरा मामला जमीन खरीद बिक्री से संबंधित है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement