लोहरदगा. विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को वनांचली व पहाड़ी इलाकों के 14 बूथों के 36 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से कलस्टर केंद्र में भेजा गया. उक्त बातें उपायुक्त राजीव रंजन व एसपी मनोज रजन चोथे ने पत्रकारों को बताया. उन्होंने बताया कि भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 7 एमसीसी टीम, 4 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 3 फ्लाइंग स्क्वायड, 4 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. प्रशासन द्वारा एमसीसी उल्लंघन के मामले में 16 तथा 7 लोगों पर प्राथमिकी की गयी है. विधानसभा क्षेत्र में 363 मतदान केंद्र बनाये गये है. मतदान के लिए 437 पोलिंग पार्टियां, 34 माइक्रो ऑब्जर्वर, 63 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं. डीसी ने बताया कि 58 मॉडल बूथ, 27 नेटवर्क शेडो एरिया तथा 39 वीडियोग्राफी के लिए नियुक्त किये गये हैं. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले को लेकर 359 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही चार लोगों को शराब बिक्री के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है तथा 113 लीटर शराब बरामद किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि डब्ल्यूएलएल का 10 टेलीफोन चुनाव को लेकर अलग से लगाये गये है. एसपी श्री चोथे ने बताया कि भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सीआरपीएफ, एसएसबी, आंध्र पुलिस बटालियन, आरपीएफ को लगाया गया है. सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मौके पर डीडीसी छवि रंजन, डीपीओ महेश भगत, मीडिया सेल के प्रभारी वैभव मणी त्रिपाठी मौजूद थे.
भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में होगा चुनाव: डीसी
लोहरदगा. विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को वनांचली व पहाड़ी इलाकों के 14 बूथों के 36 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से कलस्टर केंद्र में भेजा गया. उक्त बातें उपायुक्त राजीव रंजन व एसपी मनोज रजन चोथे ने पत्रकारों को बताया. उन्होंने बताया कि भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement