लोहरदगा: नेहरू युवा क्लब कुजरा के अध्यक्ष प्रताप साहू व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा में अनियमितता की शिकायत की है. लोगों का कहना है कि यहां की वार्डेन व एक अन्य शिक्षिका छात्रओं के साथ अमानवीय व्यवहार करती है.
Advertisement
छात्राओं से कराया जाता है व्यक्तिगत काम
लोहरदगा: नेहरू युवा क्लब कुजरा के अध्यक्ष प्रताप साहू व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा में अनियमितता की शिकायत की है. लोगों का कहना है कि यहां की वार्डेन व एक अन्य शिक्षिका छात्रओं के साथ अमानवीय व्यवहार करती है. शिक्षिका विद्यालय में छात्राओं से अपने बच्चे को खिलवाती […]
शिक्षिका विद्यालय में छात्राओं से अपने बच्चे को खिलवाती है व अपना व्यक्तिगत काम कराती है. लोगों ने छात्रओं के साथ हो रहे अन्याय से संबंधित कई तस्वीरें भी प्रमाण के तौर पर सौंपी है. अभिभावकों का कहना है कि जब तक वार्डेन व शिक्षिका को नहीं हटाया जायेगा, तब तक यहां की व्यवस्था में सुधार नहीं होगा. शिक्षिकाओं की सेवा एक वर्ष के लिए होती है, लेकिन ये लोग वर्षो से यहां पदस्थापित हैं. यहां की शिक्षिकाएं कहती हैं कि कई लोगों को खुश करना पड़ता है. शिक्षिकाओं पर मनमानी का आरोप है. इस संबंध में अभिभावकों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
शिकायत करने पर केस कर देने की धमकी देती है. लोगों का कहना है कि इस संबंध में डीसी से भी शिकायत की गयी लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. लोगों ने सूचना अधिकार के तहत भी जानकारी मांगी है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक प्रबला खेस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच कर कार्रवाई करेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement