17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है जनजीवन

फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बहाल करने की अपील लोहरदगा : रैपिड एक्शन फोर्स जमशेदपुर 106 सी बटालियन के उप कमांडेंट अनामी शरण के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. कर्फ्यू हटने के बाद शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू है. कर्फ्यू हटने के बाद लोहरदगा में जनजीवन सामान्य होने लगा […]

फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बहाल करने की अपील

लोहरदगा : रैपिड एक्शन फोर्स जमशेदपुर 106 सी बटालियन के उप कमांडेंट अनामी शरण के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. कर्फ्यू हटने के बाद शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू है.

कर्फ्यू हटने के बाद लोहरदगा में जनजीवन सामान्य होने लगा है. बाजारों में रौनक बढ़ गयी है़ शनिवार देर रात तक दुकानें खुली रही. सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों की गतिविधियां भी समान्य हो चुकी है. स्कूल-कॉलेज में विद्यार्थी पहुंचने लगे हैं. लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है.

पुलिस प्रशासन एवं रैपिड एक्शन फोर्स लगातार समीक्षा बैठक व शांति समिति की बैठक कर हालात को सामान्य बना रही है. ड्रोन कैमरे से हालात की निगरानी की जा रही है. फ्लैग मार्च में उपायुक्त आकांक्षा रंजन, एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीएसपी श्री अमित, श्री हुसैन, रैफ के उप कमांडेंट परशुराम कुंडा, सहायक कमांडेंट अमरकांत कुमार सहित पुलिस अधिकारी एवं रैफ के जवान शामिल थे.

फ्लैग मार्च कुरैशी मुहल्ला, अमला टोली, अंजुमन मुहल्ला, पावरगंज चौक, अांबेडकर नगर, तैगी नगर, बरवाटोली, थाना चौक, अजय उद्यान, पतराटोली होते हुए शहरी क्षेत्र के विभिन्न बाजारों एवं गलियो में किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान डीसी, एसपी, उप कमांडेंट, आदि ने शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें