कुड़ू/लोहरदगा : कुडू थाना क्षेत्र के बड़की चांपी दुबांग में निर्माणाधीन विद्युत पावर सब स्टेशन में अज्ञात चोरों ने लगभग एक लाख रुपये की लागत के 17 कॉपर पाइप चुराये हैं. इस संबंध में पावर सब स्टेशन की देखभाल करने वाले ने कुड़ू थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. हैदराबाद की कंपनी गोपी कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दुबांग में विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
पावर सब स्टेशन में काम चल रहा था. रविवार को काम बंद करने के बाद सभी लोग वापस घर लौट गये. पावर सब स्टेशन में रात्रि प्रहरी रामदास यादव तैनात था. रात्रि लगभग 9 बजे रात्रि प्रहरी खाना खाने अपने घर गया. इसी बीच चोरों ने कॉपर पाइप 17 पीस चोरी कर लिया. इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी जा रही है.