कैरो : कैरो प्रखंड परिसर में कृषि सिंगल विंडो सेंटर में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक बीटीएम अजय कुमार व एटीएम विजय आलोकित रूंडा ने किसानों को प्रथम दिन उन्नत कृषि उत्पादन के विभिन्न विधि को बताया.
मौके पर किसान को बीज उपचार, जल प्रबंधन, जीवा मृत खाद निर्माण एवं संरक्षित खेती के विषयवार जानकारी दी़ मौके पर सिंगल विंडो सेंटर के जयप्रकाश राम, दीपक उरांव, कृषक मित्र अनीष खान, पुने उरांव, बसंत लकड़ा, हेमंत साहू, बसंत साहू, मनौव्वर अंसारी, मोजाहिर अंसारी, सामरुदीन अंसारी, महादेव उरांव, पन्ना उरांव, लछु उरांव, सोफी कुजूर, फलींदर राम, शांति उरांव, जीरा उरांव, सुकरमुनि मुंडा, उर्मिला मुंडा, नाजीर अंसारी, किशुन उरांव, रंथु उरांव, रमेश रविदास आदि उपस्थित थे.