27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहिया को प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निर्णय

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई लोहरदगा : राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम सेल रांची द्वारा लोहरदगा जिला के सदर अस्पताल सभागार में समीक्षा बैठक सिविल सर्जन विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें आरकेएसके सेल के रफत फरहाना ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की समीक्षा की. किशोर स्वास्थ्य दिवस क्लब को पियर एजुकेटर का […]

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई

लोहरदगा : राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम सेल रांची द्वारा लोहरदगा जिला के सदर अस्पताल सभागार में समीक्षा बैठक सिविल सर्जन विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें आरकेएसके सेल के रफत फरहाना ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की समीक्षा की. किशोर स्वास्थ्य दिवस क्लब को पियर एजुकेटर का प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से निर्णय करने को कहा गया.
बैठक में कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने के लिए योजना बनायी गयी. किशोर स्वास्थ्य दिवस 15 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक मनाने का निर्णय लिया गया. पियर एजुकेटर के छह दिवसीय प्रशिक्षण को लेकर कार्यक्रम तैयार किया गया.
स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह किशोर-किशोरियों द्वारा बैठक करने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही सभी प्रखंड में सहिया को अविलंब प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया. मौके पर डॉ शंभुनाथ चौधरी, डॉ बंशीधर सेनगुप्ता, जिला आरसीएच पदाधिकारी सुलोमी होरो, आरकेएसके सेल के रफत फरहाना,मनोरमा टुड्डू एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग के राज्य प्रतिनिधि संजय पॉल, ब्योमकेश कुमार लाल, बैद्यनाथ दत्ता सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम, बीएएम, बीटीटी, एसटीटी एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग के सभी प्रखंड के प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें