लोहरदगा : जिला उद्यान विभाग की ओर से किस्को प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह गांव में किस्को प्रखंड उप प्रमुख अशफाक अंसारी ने जीवामृत किट का वितरण किया. इसमें नारी नावाडीह गांव के 50 किसानों को किट दिया गया. जीवामृत किट उद्यान विभाग झारखंड सरकार के जैविक प्रमाणीकरण एवं जैविक खाद्य उत्पादन की प्रोत्साहन योजना के तहत दिया गया.
अशफाक अंसारी ने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीवामृत किट का वितरण किया जा रहा है. साथ ही उद्यान विभाग के सिरका मुंडा द्वारा कृषि को जीवामृत फिल्ट्रेशन बैंक द्वारा तरल जैविक जीवाणु खाद्य जीवामृत के उत्पादन से संबंधित जानकारी दी गयी. उन्होंने जीवामृत बनाने की विधि किसानों को विस्तार पूर्वक बतायी.
मौके पर उद्यान विभाग के निरीक्षक राकेश कुमार, अंकुर अभियान से लोकनाथ महतो, अतहर अंसारी, बागवान मित्र व उद्यान मित्र नईम अंसारी, दावर अंसारी, हनान अंसारी, अजबुद्दीन अंसारी व ग्रामीण किसान उपस्थित थे.