लोहरदगा : महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. अच्छे दिन की तलाश लोगों को बेसब्री से हैं. सब्जियों के लिए प्रसिद्ध लोहरदगा जिला में भी अब सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हो गयी है. जिले में सब्जियों के भाव में आयी तेजी से लोग परेशान हैं. लोगों की रसोई घर से लगातार दूर होती जा रही सब्जियां चिंता का कारण है.
एक तो महंगाई की मार, ऊपर से सब्जियों का राजा बन गया प्याज. लोहरदगा जैसे जिले में ₹120 रुपये किलो की दर से प्याज का बिकना लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है. बाजार में प्याज तो उपलब्ध है लेकिन कीमतों में जो उछाल आयी है. उससे काफी परेशानी हो रही है. लाचारी में लोग पाव भर खरीद कर किसी तरह काम चला रहे हैं. सिर्फ प्याज की कीमत नहीं बढ़ी है. बाजार में सब्जियों की कीमत भी अचानक बढ़ गयी है.
लोहरदगा के बाजार में सब्जियों की कीमत कुछ इस प्रकार है : प्याज 120 रुपये, पटल 60 रुपया, शिमला मिर्च 60 रुपया, लहसुन 250 रुपया, टमाटर 30 रुपया, फूलगोभी 40 रुपया, भिन्डी 60 रुपया, बैंगन 20 रुपया, बीन 40 रुपया, पत्तागोभी 40 रुपया, आलू 20 रुपया, मूली 20 रुपया, मटर 60 रूपया, पालक 30 रुपया, गाजर 40 रुपया प्रति किलो हैं. लोग अब सब्जियां किलो के बजाए पाव में खरीदने पर मजबूर हो रहे हैं.