कैरो/लोहरदगा : कैरो थाना में अयोध्या मामले को लेकर थाना प्रभारी पंकज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अंचल निरीक्षक सीएम हांसदा ने कहा कि फेसबुक वाट्सअप पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें नही तो सीधे जेल जायेंगे. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा गश्ती की जा रही है.
मौके पर शरत कुमार विद्यार्थी, राजेंद्र महतो, नाजिर आलम खान, परमेश्वर भगत, मुबारक हुसैन, विशेश्वर प्रसाद दीन, अनीश खान, अनिल पांडेय, कृष्णा साहू, सुरेंद्र पहान, कैलाश महतो सहित थाना के जवान उपस्थित थे. इधर कुड़ू थाना क्षेत्र में भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे.
फैसले के बाद स्थिति पर निगरानी के लिए उपायुक्त आकांक्षा रंजन एवं पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक कुड़ू पहुंचे. मौके थाना प्रभारी हरिऔध करमाली, बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ कमलेश उरांव, शर्मा भगत, , सुखराम उरांव, संजय सिंह, लवकुश सिंह, उपेंद्र सिंह सहित अन्य शामिल थे. इधर भंडरा थाना क्षेत्र में प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गयी थी.
पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर प्रसाद, बीडीओ रंजीता टोप्पो, सीओ महेंद्र कुमार, थाना प्रभारी संत कुमार राय द्वारा गश्ती की गयी. मौके पर भंडरा थाना में पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर प्रसाद ने बैठक की. मौके पर बीडीओ रंजीता टोप्पो, सीओ महेंद्र कुमार, थाना प्रभारी संत कुमार राय, मुखिया निशा कुमारी, रामकिशोर साहू, विजय चौहान, अभिषेक चौहाण, राजू लाल, छेदी अंसारी, बिंदे मिश्रा, मजबूला मिरदहा, जुल्फान अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इधर किस्को थाना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही.
थाना प्रभारी सुजीत कुमार सिंह, अविनास कुमार सिंह, रितेश कुमार, एवं अन्य पुलिस जवानो द्वारा नवाडीह बरटोली से धुर्वा मोड़ तक फ्लैग मार्च किया गया. मौके अशर्फी बहेलिया, राजकुमार बैठा, अनंत मरांडी सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे. इधर सेन्हा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे.