धमकी मिलने के बाद चार सितंबर को बनारस चला गया डॉक्टर का परिवार
Advertisement
माओवादी के नाम पर रंगदारी मांगने के तीन आरोपी गिरफ्तार
धमकी मिलने के बाद चार सितंबर को बनारस चला गया डॉक्टर का परिवार किस्को/लोहरदगा : माओवादी के नाम पर रंगदारी मांगने वाले को पकड़ने में किस्को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में किस्को थाना क्षेत्र के नारी नवाडीह निवासी 23 वर्षीय अमित […]
किस्को/लोहरदगा : माओवादी के नाम पर रंगदारी मांगने वाले को पकड़ने में किस्को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गिरफ्तार आरोपियों में किस्को थाना क्षेत्र के नारी नवाडीह निवासी 23 वर्षीय अमित राम पिता भुवन राम, ग्राम देवरिया निवासी 22 वर्षीय राजेश होरो पिता दनियाल होरो, ग्राम नारी नवाडीह निवासी 20 वर्षीय अनवर अंसारी पिता जाकिर अंसारी शामिल हैं. थाना प्रभारी सुजीत कुमार सिंह, एएसआइ अविनाश कुमार सिंह, राजकुमार बैठा एवं पुलिस बल के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को नारी नवाडीह से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित राम एवं अनवर अंसारी नारी नवाडीह निवासी हैं, जबकि राजेश होरो देवरिया का रहनेवाला है, जो अपने दीदी के घर नारी नवाडीह में रहता था. विगत दो महीनों से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी.
मामला नावाडीह पंचायत के नावाडीह गांव के अशोक राम एवं डॉक्टर सुराजबली प्रजापति से माओवादी के नाम पर लेवी मांगने का है. इसके बाद सुराजबली प्रजापति, पत्नी हरगीता सुमित्रा, पुत्री आकांक्षा सुमित्रा और पुत्र सत्यम स्वमेत्र डर के कारण चार सितंबर को नावाडीह से बनारस चले गये. इसके बाद से ही सुराजबली प्रजापति के घर में ताला पड़ा है. पुलिस अशोक राम के आवेदन पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी एवं तीन आरोपियों को पकड़ने में सफल रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement